-->

search ad

अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने नगर में रैली निकालकर  किया जनसंपर्क।

अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने नगर में रैली निकालकर किया जनसंपर्क।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर पालिका परिषद सितारगंज के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने नगर में रैली निकाल कर बाजार में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की लोगो से अपील की। उन्होंने नगर के व्यापारी भाईयो से भाजपा के चुनाव निशान कमल के फूल पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की। सुखदेव ने रामलीला मार्केट, मुख्य चौराहा, खटीमा रोड, मीना बाजार, जैलकैम्प रोड आदि क्षेत्रों में सैकड़ों समर्थको की रैली निकाल कर लोगो से जनसंपर्क किया। इस रैली में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सौरभ सिंघल,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, शिवकुमार मित्तल, राकेश त्यागी, सुरेश जैन, संजय गोयल,सोप्रीत भाटिया बाबी, मृदुल त्रिपाठी, सौरभ अरोरा, नरेश कंसल, दीपक गुप्ता, शिवपाल सिंह चौहान, गोपाल सिंह बिष्ट, हेमंत मिगलानी, मुकेश सनवाल, उदय राणा, राजू हरियाणवी, राजेश जिंदल, गुरजीत सिंह चौहान, दया नंद तिवारी,विजय सलूजा, प्रिंस गुप्ता, इकबाल सिंह भुल्लर, इफ्तिखार हुसैन, विनय गोयल,अंकित गोयल, पंकज रावत,राजू नागदली, पंकज गहतोड़ी आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन