अवैध खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: एसडीएम जुवाठा की कार्रवाई में चार वाहन पकड़े, ओवरलोडिंग और बिना कागज़ों के दौड़ रहा था खनन माफियाओं का नेटवर्क।
11 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने आज सख्त तेवर दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उपजिलाधिकारी सितारगंज रविन्द्र कुमार जुवाठा ने प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ सुबह लगभग 10 बजे क्षेत्र में अचानक निरीक्षण अभियान चलाया, जिसके दौरान खनन माफियाओं की धांधली खुलकर सामने आ गई। टीम ने अलग-अलग स्थानों से चार वाहनों को पकड़कर सीज़ कर दिया, जिनमें ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 9229 में 35.10 टन, यूके 04 सीबी 0958 में 38.40 टन और यूके 06 सीबी 3296 में 25.60 टन उपखनिज ओवरलोड अवस्था में मिला। हैरानी की बात यह रही कि तीनों वाहनों के चालकों के पास डीएल, आरसी, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र तक नहीं थे, जिससे साफ होता है कि लंबे समय से नियमों को दरकिनार कर खुलेआम अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था। उधर वाहन संख्या यूके 06 बीएम 0557 का चालक तो टीम को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसमें अवैध रेत भरी मिली और कोई दस्तावेज भी नहीं मिले। प्रशासन ने सभी मामलों की विस्तृत आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी है तथा अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना कागज़ों के चल रहे वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। साथ ही परिवहन विभाग को भी एमवी एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई हेतु प्रतिलिपि प्रेषित की गई है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।