निर्मल नगर में अवैध खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार, सुबह-सुबह छापेमारी से मची अफरा-तफरी, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की भरमार देख गहराया शक।
14 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवाठा के कड़े निर्देशों के तहत अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने रविवार सुबह करीब आठ बजे निर्मल नगर क्षेत्र में अचानक व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही खनन माफिया में हड़कंप मच गया और मौके पर खड़ी कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन की पोल खोल दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके से ही खनन विभाग को दूरभाष पर सूचित कर त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पटवारी दीपक मेहरा ने बताया कि खनन की जा रही भूमि नदी क्षेत्र की है अथवा किसी निजी खेत की, इसकी विधिवत पहचान की जा रही है और भूमि की स्थिति स्पष्ट होते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस सघन अभियान में राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र लाल, अमित शाही, नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी, पटवारी दीपक मेहरा, दीपक वर्मा, रमेश सिंह सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, वहीं प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस तरह के औचक अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।