-->

search ad

ट्रेड लाइसेंस शुल्क व सोमवार बाजार के खिलाफ भड़के सितारगंज के व्यापारी, नगरपालिका में दिया जोरदार सांकेतिक धरना — अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी।

ट्रेड लाइसेंस शुल्क व सोमवार बाजार के खिलाफ भड़के सितारगंज के व्यापारी, नगरपालिका में दिया जोरदार सांकेतिक धरना — अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी।

सितारगंज (चरनसिंह सरारी)बढ़ते करों और लगातार गिरते कारोबार से परेशान सितारगंज के व्यापारियों ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में जोरदार सांकेतिक धरना देकर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश खुलकर जताया। व्यापारियों का कहना है कि पहले ही मंदी के हालात से जूझ रहे बाजार पर नगर पालिका ने एक और नया टैक्स—ट्रेड लाइसेंस शुल्क—थोपकर व्यापार को और मुश्किल बना दिया है। खोखा फड़ यूनियन के अध्यक्ष नीरू गुप्ता ने कहा कि व्यापारी हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, दुकान टैक्स सहित सभी सरकारी कर पहले ही जमा कर रहे हैं, फिर भी नया टैक्स थोपना सरासर अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका व्यापारियों की हालत समझने के बजाय आर्थिक बोझ बढ़ाने में लगी है। वहीं व्यापारी पवन अग्रवाल ने बिस्ट चौराहे के पास लगने वाले सोमवार बाजार पर भी गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि सोमवार बाजार के कारण सप्ताह के सबसे महत्वपूर्ण दिन ग्राहकों की भीड़ सड़क किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों में चली जाती है, जिससे स्थायी दुकानों पर बिक्री बुरी तरह प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका यदि व्यापारियों की जायज मांगें नहीं मानती तो मजबूरी में आंदोलन को और उग्र करना पड़ेगा। व्यापारियों ने साफ चेतावनी दी कि यदि ट्रेड लाइसेंस शुल्क तत्काल वापस नहीं लिया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना व उग्र आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरने के दौरान नगरपालिका प्रांगण “व्यापारी एकता जिंदाबाद”, “ट्रेड लाइसेंस शुल्क वापस लो” और “अन्याय बंद करो” जैसे नारों से गूंज उठा। मौके पर पवन अग्रवाल,अरविंद गुप्ता, अरविंद देवल, हरपाल आर्य, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद अहमद, नासिर, बंटी गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, विपेन्द्र सिंगल, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन