एल्डिको क्लब गूज होटल रेस्टोरेंट सिडकुल के डायरेक्टर ने किया पत्रकारों को सम्मानित।
08 जनवरी, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)सिडकुल स्थित एल्डिको क्लब गूंज होटल रेस्टोरेंट के डायरेक्टर एड०जी०एस० बेदी द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह रखा गया जिसमें सितारगंज क्षेत्र के पत्रकारों ने भागीदारी की ओर नव वर्ष के उपलक्ष में एल्डिको क्लब गूज होटल रेस्टोरेंट के डायरेक्टर एड० जी०एस० बेदी ने सभी पत्रकारो का धन्यवाद करते हुए सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकारों के साथ केक काटकर सभी को बधाई दी।साथ ही एल्डिको क्लब गूज होटल रेस्टोरेंट के डायरेक्टर एड०जी०एस बेदी ने बताया कि शांत वातावरण तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस एल्डिको क्लब गूज होटल रेस्टोरेंट सिडकुल में एक बार पहुंचकर सेवा का मोका दे।