-->

search ad

कोतवाली पुलिस ने चोरी के मॉल सहित एक चोर को किया गिरफ्तार।

कोतवाली पुलिस ने चोरी के मॉल सहित एक चोर को किया गिरफ्तार।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)कोतवाली सितारगज पुलिस द्वारा रात्रि में घरो का ताला तोडकर चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का समान बरामद कर लिया।8 फरवरी 2024 को संदीप बूधानी पुत्र  ने इश्वरी दत्त बुधानी निवासी वार्ड न0-10 बिजली कालोनी थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर के घर के अन्दर से बीती रात्रि तीनों कमरों की अलमारियों के लॉकर तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 7-8 लाख की नगदी व घड़ियां व सोने चाँदी के आभूषण आदि चोरी कर लिये थे ।जिस पर कोतवाली सितारगंज में एफआईआर न० 58/2025 धारा 305(ए)/331(2) बीएनएस में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा  पंजीकृत किया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन व मैनुवली सर्विलांस के माध्यम से बीते सोमवार की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग नकटपुरा चौराहा सरकडा सितारगंज से अभियुक्त 32 वर्षीय अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितीआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० को घटना कारित करने में इस्तेमाल वाहन एचआर 26-बीए-8444 स्विफ्ट डिजायर के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्त के उक्त वाहन के डैश बोर्ड में रखें हैण्ड बैग से अभियोग से सम्बन्धित चोरी का माल सोने के गहने व 4 लाख की नकदी, चादी के जेवरात आदि बरामद कर लिए। बरामदगी के आधार पर एफआईआर न०-399/2024 व एफआईआर न०-58/2025 धारा-305(ए)/331(2) बीएनएस में धारा-317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अंकित मिश्रा शातिर किस्म का व्यक्ति है जो अपने साथी शुभम उर्फ आदित्य के साथ मिलकर नकबजनी कर चोरी करता हैं, जिसके द्वारा अपने साथी शुभम उर्फ आदित्य के साथ मिलकर पूर्व में भी कई बार चोरी की गयी है व चोरी के मामलों में जेल जा चुके है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में जुआ व ऑनलाईन जुआ खेलने का आदि होना तथा पैसे खत्म हो जाने पर रात्री में बन्द घरों में चोरी करना तथा चुराये हुये सामान को बेचकर ऑनलाईन जुआ खेलकर अपना शौक पूरा करना बताया है।अभियुक्त अंकित के कब्जे से चार लाख नगद,2 मंगल सूत्र पीली धातु,2 चैन पीली धातु,एक अंगुठी पीली धातू,एक सिक्का पीली धातु,
वादी का आधार कार्ड व वादी के पिता का एक्सिस बैंक की पासबुक व एटीम कार्ड बरामद हुआ।तथा एफआईआर न०-399/2024 धारा 305(ए)/331(4)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित समान 20 जोडे बिछुवा सफेद धातु,2 कंगन सफेद धातु,6 जोडी पाजेब सफेद धातु,2 चेन सफेद धातु तथा घटना में इस्तेमाल वाहन एचआर 26-बीए-8444 स्विफ्ट डिजायर  को बरामद किया गया।पकड़ने पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, व०उ०नि० विक्रम सिंह धामी, उ०नि० कैलाश देव, उ०नि० दीपक कौशिक, उ०नि० सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट,3०नि० इन्दर सिंह,
उ०नि० प्रकाश चन्द्र भट्ट,अ०उ०नि० राकेश रौकली, अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह दानू ,का० किरन कुमार मेहता,का०चन्द्र प्रकाश,का० अशोक बोरा,का० अमित जोशी,का० महेश बिनवाल आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन