बुधवार को राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर नगर में लगेगा बहुउद्देशीय शिवर।
25 मार्च, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज नई मंडी सभागार में तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष सितारगंज मुकेश सनवाल ने बुधवार को लगने वाले नगर के श्री रामलीला मैदान में बहुउद्देशीय शिवर को लेकर प्रेस वार्ता की।जिसमे उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्री रामलीला मैदान में प्रातः 11 बजे से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक पहुंचकर लाभ उठाए। जहां चिकित्सा शिवर,समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग , जल संस्थान, नगर पालिका, राजस्व विभाग,सिंचाई विभाग आदि सभी विभागों के स्टाल लगाकर जनता की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।तहसीलदार पूजा शर्मा ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में चिकित्सा से संबंधित मरीजों को निशुल्क जांच परीक्षण,निशुल्क दवाइया आदि वितरित की जाएगी।साथ ही सभी विभागों के प्रमाण पत्र आदि बनाए जायेगे।ओर समाज कल्याण की ओर से उपकरण भी पात्रों को बाटे जायेगे।साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। जिसमें उन्होंने जनता को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।बहुउद्देशीय शिवर में जनपद स्तर तथा तहसील स्तर से नामित अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।इस प्रेस वार्ता में तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल,भूतपूर्व सैनिक आनंद बल्लभ भट्ट, अमित रस्तोगी, ललित सक्सेना, भोला जोशी, हर्षित पांडे, युनुस शेख, प्रभजोत सिंह, सुभाष भट्ट,तरसेम सिंह आदि उपस्थित रहे।