-->

search ad

ग्रीनवुड में घोषित हुआ परीक्षाफल, बच्चों में उत्साह की लहर।

ग्रीनवुड में घोषित हुआ परीक्षाफल, बच्चों में उत्साह की लहर।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) ग्रीनवुड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आज वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा नर्सरी में सानिध्य, रुज़ेन, अपर्णा, अविका एवं प्रणिका ने प्रथम स्थान, कक्षा एल.के.जी. में आराध्या, मानवी, समीक्षा बिष्ट,अव्यान सिंह, माहेनूर एवं वैदिक बोरा ने प्रथम स्थान, कक्षा यू.के.जी. में त्रियांश, समद, इफरा एवं भिवान चंद्र ने प्रथम स्थान , कक्षा 1 में कृषिका गंगवार एवं आदित्य गंगवार ने 100 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 में हर्षिता गोस्वामी, मुन्तहा, यश प्रताप गोयल एवं ऑफिया ने 100 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 में नूरान ने 100 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में प्रियांशी ने 100 % अंक, कक्षा 5 ए में अभिजात एवं मानविका ने 99.71 % अंक, 5 बी में सौम्या शर्मा, कक्षा 6 ए में चित्रांश सिंह सतवाल, कक्षा 6 बी में ख़ुशी फर्त्याल, कक्षा 7 ए में आरुष बोरा, कक्षा 7 ए में नव्या, कक्षा 8 ए में उमेश कुमार, कक्षा 8 बी में आराध्या चौबे , कक्षा 9 ए में सूर्यांश शर्मा, कक्षा 9 बी में सोनाक्षी एवं जाया कुमारी, कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में मयूर टम्टा एवं कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग में दीक्षा ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर विद्यालय के पूर्व छात्र डा. आशुतोष मिश्रा एवं विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा पढ़ाई के साथ-साथ ओवरआल परफॉरमेंस, यूनिफार्म, उपस्थिति, खेलकूद, कला आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्म्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य  डा. पुनीत गोयल, इश्तियाक अहमद मलिक, को-आर्डिनेटर मुकेश चन्द्र पन्त, रवि कुमार अग्रवाल, शालिनी गर्ग, सुनीता गोयल, रजविंदर कौर, कमल जोशी, रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार मलकानी, आशीष सक्सेना, भूदेव सिंह, कविता बसनाल, निलोशी गोयल, पवन राणा, शालिनी गुप्ता, फरहा मलिक, सोनल जायसवाल, पंकजा मिश्रा, लवली प्रजापति, शिवा, सुरभि सिंह, आकांशा सक्सेना, दीपशिखा भट्ट आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन