स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्रों को "स्कॉलर ऑफ द ईयर" का खिताब।
29 मार्च, 2025
Edit
सितारगंजः(चरनसिंह सरारी) स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल, सितारगंज में सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस 2024-25 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसमें विद्यालय प्रबंधक पालविंदर सिंह औलख, प्रधानाचार्या श्रीमती कमलजीत कौर, वरिष्ठ समन्वयक भूपिंदर सिंह एवं अकादमिक समन्वयक उत्तम तिवारी ने भाग लिया। विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रबंधक पालविंदर सिंह औलख ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धियां उनके परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम हैं। उन्होंने अभिभावकों को भी सम्मानित किया और कहा कि उनका योगदान बच्चों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर 'बेस्ट इनोवेटर अवार्ड', 'बेस्ट ओरेटर अवार्ड' और 'बेस्ट अटेंडेंस पीटीएम अवार्ड' जैसे विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
परिणाम सूची (सत्र 2024-25)
एल.के.जी. प्रथम स्थानः सीरत कौर, अदब कौर, द्वितीय स्थानः चार्वी गुप्ता, हानी प्रिया, तृतीय स्थानः सनवीर सिंह, आदित्य पांडे यू.के.जी. प्रथम स्थानः अयात फातिमा, महम फातिमा,द्वितीय स्थानः गुरबाज सिंह, अयात ज़ेहरा,तृतीय स्थानः मननत फातिमा, कार्तिक गोयल, कनक शर्मा रहे।
कक्षा 1 प्रथम स्थानः जीवनजोत कौर, दिव्यांश घाटोरी,द्वितीय स्थानः मोहम्मद गुलाम कादिर, करणवीर सिंह, तृतीय स्थानः खुशी राणा, इशिता घाटोरी रहे।
कक्षा 2 प्रथम स्थानः शौर्य चौहान, अमरदीप सिंह, द्वितीय स्थानः भाग सोमवंशी, जयदीप सिंह, तृतीय स्थानः शिवाय मस्जिद, मोहम्मद अहद हुसैन, कक्षा 3 प्रथम स्थानः रेयांश चौहान, नक्ष बिष्ट, द्वितीय स्थानः अद्रिजा अमीरी, अभीक सिंह, तृतीय स्थानः चिराग बिष्ट, अन्वी रहे।
कक्षा 4 प्रथम स्थान: अर्णव कालरा, इशान घाटोरी, तृतीय स्थान: सात्विक सिंह, प्रिंसदीप सिंह, कक्षा 5 प्रथम स्थान: मनरीत कौर, वासु अग्रवाल, द्वितीय स्थान: सोआरा महार, सुबैबा फातिमा, तृतीय स्थान: लावण्या भट्ट, मानवी भट्ट कक्षा 6 प्रथम स्थान: लावण्या भट्ट, मानवी भट्ट, कक्षा 6 प्रथम स्थान: कविता गर्ग, नीतिका चौहान, द्वितीय स्थान: साक्षी गर्ग, श्रुति फगुरा, तृतीय स्थान: बानी गुप्ता, हर्षिता, कक्षा 7 प्रथम स्थान: कौर, इशना मिर्ज़ा, द्वितीय स्थानः सारा, रक्षिता कांडपाल, तृतीय स्थानः अहाना, दिव्यांश राजपूत, द्वितीय स्थानः राजवंश माजी, ऋचा कांडाल, द्वितीय स्थानः शमीम कौर, इश्मीत सिंह कटवाल, तृतीय स्थानः इशिका महारानी, अर्पणदीप कौर, तृतीय स्थानः सारा,कक्षा 9 प्रथम स्थानः प्रशांत दीक्षित, उत्कर्ष प्रताप, द्वितीय स्थानः क्रीमा जोशी, मनराज सिंह, तृतीय स्थानः मोहम्मद फरहान, वाणिज्य कौर, तृतीय स्थानः हर्षदीप सिंह, द्वितीय स्थानः जसकीरत सिंह, तृतीय स्थानः दमनीप्रीत सिंह रहे।
कक्षा 11 (विज्ञान) प्रथम स्थानः प्रतीक कृतुनिया, द्वितीय स्थानः हरमनप्रीत कौर तृतीय स्थानः अशमीत कौर, स्कॉलर ऑफ द ईयर (जूनियर कैटेगरी): अंवी भट्ट, स्कॉलर ऑफ द ईयर (सीनियर कैटेगरी): शुभनीत कौर रही।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती कमलजीत कौर ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अभिभावकों को उनकी निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।