पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन।
29 मार्च, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) पीएम श्री राजकीय इन्टर कॉलेज में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तीर्ण बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए। शनिवार को सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद रवि रस्तोगी को प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक, शिक्षक चंदन सिंह डसीला ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता का अर्थ है, समुदाय के लोगों को किसी परियोजना, कार्यक्रम या गतिविधि में शामिल करना ताकि वे उस पर अपना प्रभाव डाल सकें और उससे लाभ उठा सकें। समुदाय की समस्याओं को हल करने, उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने और उनके विकास में योगदान देने के लिए एक साथ काम करने का तरीका है।समुदाय के लोग मिलकर समस्याओं की पहचान कर सकते हैं और उनके समाधान पर काम कर सकते हैं।रवि रस्तोगी ने कहा कि बच्चे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें तभी वह आगे बढ़कर कुछ हासिल कर सकते हैं। इस दौरान बच्चों को परीक्षा फल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अभिभावकों को भी विद्यालय में आना चाहिए जिससे बच्चों के फीडबैक का पता चलता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक, बी.पी. वर्मा, चंदन डसीला, धर्मेंद्र नाथ चौबे, पूर्व शिक्षक कांता प्रसाद शुक्ला, राजपाल आदि मौजूद रहे।