श्री रामलीला परिसर में 45 दिन चली कथित अवैध पार्किंग सेवा बंद, पूर्व पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे के विरोध से मचा हड़कंप, फर्जी पर्चियों से जनता से की जा रही थी लूट, दुबे बोले– दोबारा चालू हुई तो होगा उग्र आंदोलन, रामलीला कमेटी पर लगाया मनमानी का आरोप।
09 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) श्री रामलीला परिसर में पिछले 45 दिनों से चल रही अवैध रूप से संचालित पार्किंग व्यवस्था आखिरकार समाप्त कर दी गई, जब पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने अपने समर्थकों के साथ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया। दुबे ने कहा कि यह पार्किंग न केवल पूरी तरह अवैध थी, बल्कि जनता से फर्जी पर्चियों के माध्यम से शुल्क वसूला जा रहा था, जिनका न तो कोई राजस्व रजिस्ट्रेशन था और न ही जीएसटी नंबर। उन्होंने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में रामलीला कमेटी की भूमिका संदिग्ध है, जहां गुपचुप तरीके से कमरे में बंद होकर पदाधिकारी तय किए गए और नगरवासियों को पूरी प्रक्रिया से जानबूझकर दूर रखा गया। दुबे ने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत लाभ के लिए सार्वजनिक स्थलों का दुरुपयोग कर रहे हैं और आम जनता को पार्किंग के नाम पर खुलेआम लूट रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में श्री रामलीला परिसर में दोबारा ऐसी अवैध पार्किंग शुरू की गई, तो बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस पूरे मामले को लेकर वह जल्द ही कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच व कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे, ताकि जिम्मेदार लोगों को बेनकाब किया जा सके और शहर में पारदर्शिता व जनहित की व्यवस्था कायम रह सके।