त्रिस्तरीय चुनाव से पहले सितारगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, 7.64 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज।
16 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शस्त्रों व अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज के नेतृत्व में गठित टीमों ने दिनांक 15 जुलाई 2025 को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने चौकी शक्तिफार्म क्षेत्र से सूरज मिस्त्री (उम्र 25 वर्ष, निवासी बैकुण्ठपुर, शक्तिफार्म को 3.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तथा गोठा क्षेत्र से सुरजीत सिंह (उम्र 35 वर्ष, निवासी विडौरा मझौला, थाना नानकमत्ता को 3.69 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत क्रमशः कोतवाली सितारगंज में एफआईआर संख्या 233/2025 व 234/2025 पंजीकृत की गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश भट्ट, उपनिरीक्षक ललित मोहन चौधरी, अवर निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बोरा, कांस्टेबल भवान सिंह व कांस्टेबल तरुण चौधरी शामिल रहे। चुनाव से पहले इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की उम्मीद की जा रही है। पुलिस का यह अभियान आगामी भी लगातार जारी रहेगा।