नानकमत्ता पुलिस ने नेपाल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर गैंग का किया भंडाफोड़, नेपाली तस्कर सहित दो गिरफ्तार, ₹8000 नेपाली मुद्रा, बाइक व 44 ग्राम स्मैक बरामद, सीमाई इलाके में मचा हड़कंप।
11 जुलाई, 2025
Edit
नानकमत्ता :(चरनसिंह सरारी) उधमसिंहनगर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नानकमत्ता पुलिस ने नेपाल से संचालित हो रहे एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस सटीक कार्रवाई में पुलिस ने 44 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाइकिल और ₹8000 नेपाली मुद्रा के साथ दो शातिर तस्करों—सुखदेव सिंह निवासी बिजली कॉलोनी, सिद्धा नवदिया (नानकमत्ता) और नेपाली मूल के तेज सिंह निवासी वार्ड नं. 09, कंचनपुर, नेपाल—को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नेपाली तस्कर स्मैक खरीदने के इरादे से खटीमा आया था और लंबे समय से सीमाई इलाकों में नशे का जाल फैला रहा था। पकड़े गए तस्करों से स्पेशल ब्रांच ने गहन पूछताछ की और नेपाल पुलिस को भी मामले की जानकारी सौंप दी गई है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक एसएसपी को पहले से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि सुखदेव सिंह व उसका भाई लखविंदर नेपाली युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहे हैं—जिसमें लखविंदर दो बार और सुखदेव एक बार एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इस बड़ी कार्रवाई ने सीमाई इलाके में हलचल मचा दी है और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोटूक कहा है कि नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा—इस तरह के अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।