त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ: 1469 नामांकन, 60 निर्विरोध निर्वाचित, 1390 प्रत्याशी चुनावी मैदान में।
10 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) विकासखंड सितारगंज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। 10 जुलाई 2025 तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न पदों के लिए कुल 1469 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें से जांच उपरांत 1390 नामांकन वैध पाए गए, जबकि 79 नामांकन पत्रों को नियमों के तहत निरस्त कर दिया गया। नामांकन वापसी की प्रक्रिया में अब तक 79 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस लिए हैं। पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 818 नामांकन वैध पाए गए हैं, वहीं ग्राम प्रधान पद के लिए 397 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 254 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में अब तक 164 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि शेष 730 पदों पर अब मुकाबला तय है। चुनावी समर में उतरे 1390 प्रत्याशी अब प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां और चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।