जिलाधिकारी ने सितारगंज में नामांकन स्थल का किया निरीक्षण, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के निर्देश, कहा – पारदर्शिता से हो नामांकन प्रक्रिया, मतदाताओं से की शत-प्रतिशत मतदान की अपील।
04 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और उसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने विकास खंड कार्यालय सितारगंज स्थित नामांकन स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) संजय कुमार छिमवाल और सहायक आरओ से नामांकन प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों की जांच प्रक्रिया और समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होनी चाहिए, ताकि प्रत्येक प्रत्याशी को सुगमता से नामांकन करने का अवसर मिल सके।जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि नामांकन फार्म के साथ संलग्न किए जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों, शपथ पत्रों आदि की जांच पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ की जाए, जिससे बाद में किसी प्रकार की त्रुटि या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि आरओ और एआरओ किसी भी प्रकार के दबाव में आए बिना पूरी निष्ठा और निर्भीकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। यदि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित अधिकारी तुरंत उप जिलाधिकारी या जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जुवाटा, आरओ संजय कुमार छिमवाल एवं एआरओ सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें, ताकि पंचायत स्तर पर मजबूत और जनहितकारी नेतृत्व का चयन हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु पूर्ण रूप से तैयार है।