मुख्यमंत्री धामी का धान रोपाई प्रदर्शन महज ढकोसला: डॉ. गणेश उपाध्याय।
05 जुलाई, 2025
Edit
एमएसपी पर हाईकोर्ट के आदेश को नज़रअंदाज़ कर रही है सरकार, यूसीसी की तरह किसानों के हित में क्यों नहीं दिखाई रुचि?।
देहरादून :(चरनसिंह सरारी) उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया धान रोपाई कार्यक्रम को दिखावा करार देते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का यह प्रदर्शन किसानों की वास्तविक समस्याओं से मुंह मोड़ने का एक राजनीतिक ड्रामा है।डॉ. उपाध्याय ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि एक ओर राज्य सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने के मामले में इसे केंद्र का विषय बताकर उच्च न्यायालय में किसानों के खिलाफ पक्ष रखती है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) कानून को प्रदेश में लागू करवा कर वाहवाही लूटती है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस विषय पर जनहित याचिका दाखिल की थी, जिस पर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विश्व के विकसित देशों के किसान कानूनों के अध्ययन के आधार पर उत्तराखंड में MSP लागू करने की बात कही थी।लेकिन जब इस फैसले को लागू करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार पर डाली गई, तो भाजपा सरकार ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि एमएसपी केंद्र सरकार का विषय है। डॉ. उपाध्याय ने सवाल उठाया कि जब यूसीसी भी केंद्र सरकार का विषय था, तब धामी सरकार ने उसमें क्यों दिलचस्पी दिखाई? और जब बात किसानों की आती है तो हाथ खड़े क्यों कर दिए जाते हैं?
डॉ. उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि अगर वह वास्तव में किसानों के हितैषी हैं तो यूसीसी की तरह एमएसपी को भी पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ लागू कराएं। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री एमएसपी लागू कर देते हैं, तो उत्तराखंड का हर किसान उन्हें सिर-आंखों पर बिठाएगा और आजीवन आभार प्रकट करेगा।उन्होंने दो टूक कहा कि केवल खेत में उतरकर फोटो खिंचवाने से किसानों की समस्याएं हल नहीं होंगी, बल्कि ठोस नीतिगत फैसलों की ज़रूरत है।