-->

search ad

सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव में जरनैल सिंह बने अध्यक्ष, हरप्रीत कौर उपाध्यक्ष, जगजीत ढिल्लन व जागीर कौर को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी।

सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव में जरनैल सिंह बने अध्यक्ष, हरप्रीत कौर उपाध्यक्ष, जगजीत ढिल्लन व जागीर कौर को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सहकारी गन्ना विकास समिति लि०सितारगंज के चुनाव में इस बार चार महत्वपूर्ण पदों पर निर्विरोध निर्वाचन ने सबको चौंका दिया। जरनैल सिंह अध्यक्ष और हरप्रीत कौर उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए, वहीं जिला सहकारी बैंक उधम सिंह नगर की प्रतिनिधि पद की जिम्मेदारी जागीर कौर को मिली और इफको नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में जगजीत सिंह ढिल्लन ने भी निर्विरोध जीत दर्ज की।चुनाव अधिकारी तहसीलदार सितारगंज हिमांशु जोशी और सचिव संजीव चौधरी रहे। निर्विरोध निर्वाचन से समर्थकों में खासा उत्साह है और क्षेत्र में नई उम्मीदों की लहर देखी जा रही है।इस मौके पर उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खातिफ अहमद,पूर्व मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह,गुरजीत सिंह, लक्खा सिंह, गुरसाहब सिंह,संजय गोयल,अनिरुद्ध राय,देशराज सिंह,साहब सिंह,कुलदीप सिंह,सौरभ अरोरा, जस्सा सिंह, दीपा सिंह,शमशुल हक,आरिफ मलिक आदि मौजूद रहे।इसके बाद जलूस की शक्ल में  नानकमत्ता साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और गुरु का शुक्राना किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन