-->

search ad

सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र में पंचायती चुनाव को लेकर गूंजा लोकतंत्र का शंखनाद, 894 पदों के लिए रिकॉर्ड 1461 नामांकन, 24 जुलाई को होगा मतदान।

सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र में पंचायती चुनाव को लेकर गूंजा लोकतंत्र का शंखनाद, 894 पदों के लिए रिकॉर्ड 1461 नामांकन, 24 जुलाई को होगा मतदान।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर सितारगंज ब्लॉक में लोकतंत्र का माहौल चरम पर है। 2 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 5 जुलाई तक अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला, जब कुल 894 पदों के लिए रिकॉर्ड 1461 नामांकन पत्र जमा किए गए। ग्राम पंचायत सदस्य के 778 पदों के लिए 802, ग्राम प्रधान के 76 पदों के लिए 401 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पदों के लिए 258 नामांकन पत्र भरे गए, जिससे प्रत्याशियों की भारी भागीदारी का प्रमाण मिलता है। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी चुनाव अधिकारी संजय छिमवाल, सहायक चुनाव अधिकारी रविंदर सिंह व बीडीओ सी.आर. आर्या द्वारा की जा रही है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 7 से 9 जुलाई तक होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 जुलाई निर्धारित है, 14 जुलाई तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, जबकि 24 जुलाई को मतदान और 31 जुलाई को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन की सख्त निगरानी और लोगों की उत्साही भागीदारी ने इस चुनाव को ऐतिहासिक बना दिया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन