बैगुल डैम के जंगलों में वन माफियाओं पर तगड़ा प्रहार, 13 कुंतल अवैध साल की लकड़ी के साथ पिकअप पकड़ी – वन विभाग की रातभर चली बड़ी कार्रवाई।
01 नवंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वन संपदा को चुराने की मंशा रखने वालों के खिलाफ वन विभाग ने एक और कड़ा संदेश देते हुए शनिवार रात करीब 7 बजे बैगुल डैम, जीरो बंदा (दिलीप नगरी) क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध साल मिश्रित सोखते लकड़ियों से लदी पिकअप वाहन (यूके 04 सीसी 0770) को पकड़ने में सफलता हासिल की। वाहन में लगभग 13 कुंतल कीमती साल लकड़ी भरी हुई थी, जिसे वन माफिया चोरी-छिपे परिवहन कर रहे थे।यह कार्रवाई बाराकोली रेंज की सतर्क टीम ने की, जिसका नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी कैलाश चंद्र गुणवंत कर रहे थे। टीम में वन दरोगा बृजेश शर्मा, नंद किशोर, वन आरक्षी राहुल, सरजीत सिंह, हिमेश भट्ट, महेश कुमार, अरुण कुमार, वाहन चालक चंदन राणा समेत ढोला वन का अन्य स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा। टीम ने वाहन को घेराबंदी कर कब्जे में लिया और उसे ढोला वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।कैलाश चंद्र गुणवंत वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कड़ी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि वन संपदा की सुरक्षा को लेकर विभाग लगातार रात्रि गश्त, नाकाबंदी और विशेष निगरानी अभियान चला रहा है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध कटान और लकड़ी तस्करी में लिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है।