-->

search ad

पहलवानों के जबरदस्त दांव-पेंच से गूंजा अखाड़ा, राज्य मंत्री इकबाल सिंह लाडी व ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह रहे मुख्य अतिथि, युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश।

पहलवानों के जबरदस्त दांव-पेंच से गूंजा अखाड़ा, राज्य मंत्री इकबाल सिंह लाडी व ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह रहे मुख्य अतिथि, युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज क्षेत्र के निकट ग्राम साबेपुर में रविवार को आयोजित भव्य दंगल कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े। मैदान में जुटी हजारों की भीड़ ने पहलवानों के शानदार दांव-पेंच देख जोश और रोमांच से भरपूर माहौल बना दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री इकबाल सिंह लाडी और अमरिया ब्लॉक प्रमुख सरदार श्याम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के कुलदीप सिंह पूर्व प्रधान ने बताया कि इस दंगल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशे की लत से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि पहलवानों का संघर्ष, अनुशासन और शक्ति देखकर युवा पीढ़ी में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है।अखाड़े में जैसे ही अयोध्या से आए प्रसिद्ध पहलवान श्याम गिरी ने अपने दांव-पेंच दिखाए, दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। उन्होंने कई विरोधी पहलवानों को उठाकर पटका और जीत हासिल की। वहीं लाडी पहलवान ने भी अखाड़े में अपने अनुभव और ताकत का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में पहलवान जगरूप जग्गा को मात देकर “विजय झंडी” फहराई।समापन पर पूरे मैदान में “लाडी पहलवान जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह ने दंगल समिति को रु.11,000 का सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ समाज को स्वस्थ दिशा प्रदान करते हैं। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान राम सिंह गिल, ग्राम प्रधान रमेश बाबा, प्रधान हैप्पी सिंह, रंजीत पाल, कीरत पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रमेश बाबा के पुत्र ने अपने गीतों से समां बांध दिया, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो उठा। आयोजक कीरत पाल सिंह ने बताया कि यह दंगल हर वर्ष आयोजित किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों से जोड़कर समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाया जा सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन