गोपा अष्टमी पर तुर्का तिशोर गौशाला में गौमाता की भव्य पूजा-अर्चना, भंडारे में उमड़ा जनसैलाब — गौसेवकों ने की गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग।
30 अक्टूबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) धार्मिक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक गोपा अष्टमी पर्व तुर्का तिशोर स्थित गौशाला में बड़े ही भव्य और श्रद्धामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा गौशाला परिसर में बने मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष हवन-पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, अग्रवाल महिला सभा की प्रदेश महामंत्री सरोज कंसल एवं प्रसिद्ध गौसेवक बी.डी. पांडे (हल्द्वानी) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।पूजन-अर्चना के बाद गौशाला प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या ने कहा कि गौमाता की सेवा जीवन को सफल बनाती है और हमें सद्बुद्धि, शक्ति व समृद्धि प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इसका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है।वहीं हल्द्वानी से पहुंचे गौसेवक बी.डी. पांडे ने कहा कि गौसेवा में हमें अपार आनंद की अनुभूति होती है और यदि हिंदुस्तान में कहीं भी गौमाता से संबंधित कोई समस्या आती है तो हम हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने गौमाता को “राष्ट्रमाता” घोषित करने की मांग की, जिससे देशभर में गौसंवर्धन और संरक्षण को और बल मिल सके।अग्रवाल महिला सभा की प्रदेश महामंत्री सरोज कंसल ने कहा कि गोपा अष्टमी वह दिन है जब माता यशोदा ने भगवान कृष्ण को पहली बार गाय चराने के लिए वनों में भेजा था, इसलिए यह पर्व गोपाल अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गाय का दूध, गोमूत्र, गोबर और घी प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का आधार हैं, और हर व्यक्ति को अपने जीवन में इनका उपयोग अवश्य करना चाहिए।कार्यक्रम में धार्मिक भजनों और सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे गौशाला परिसर में जय गौमाता, जय गोपाल के उद्घोष गूंजते रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, अग्रवाल महिला सभा प्रदेश महामंत्री सरोज कंसल, गौसेवक बी.डी. पांडे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला मंडल, भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।