13 साल बाद कानून के शिकंजे में आया 25 हजार का इनामी बदमाश, एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्ती का असर।
19 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज/नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) जनपद ऊधम सिंह नगर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों में वर्ष 2013 से फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आखिरकार 13 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर घर में घुसकर लूटपाट करने और महिला के सिर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप था।
दिनांक 16 फरवरी 2013 को कोतवाली सितारगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 नहरपार निवासी गणेश सिंह के घर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलते हुए परिवार को डरा-धमकाकर अलमारी से सोने के जेवरात व नगदी लूट ली थी। इस दौरान वादी की पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया था। इस मामले में थाना सितारगंज पर एफआईआर संख्या 26/2013 दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान चार अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि सह अभियुक्त शब्बीर उर्फ सुहेल पुत्र लियार खां लगातार फरार चल रहा था।
लंबे समय से फरार रहने के कारण आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट व मफरूरी में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया था। वर्तमान में वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसएसपी ऊधम सिंह नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश तेज की। पुलिस टीम ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक आरोपी की गहन सुरागरसी की।
आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज 18 जनवरी 2026 को आरोपी शब्बीर उर्फ सुहेल को अमरोहा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है और वह जनपद एटा, उत्तर प्रदेश का निवासी है।
इस साहसिक और लंबी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नानकमत्ता उमेश कुमार, उप निरीक्षक कैलाश देव, हेड कांस्टेबल नवनीत कुमार, कांस्टेबल प्रकाश आर्या व शुभम सैनी शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है और अपराधियों में खौफ का माहौल है।