-->

search ad

सितारगंज क्षेत्र में बेलगाम शराबखोरी, शाम ढलते ही ढाबे-रेस्टोरेंट बन रहे अवैध बार।

सितारगंज क्षेत्र में बेलगाम शराबखोरी, शाम ढलते ही ढाबे-रेस्टोरेंट बन रहे अवैध बार।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर और आसपास के क्षेत्र में शाम होते ही कानून व्यवस्था पूरी तरह बौनी नजर आने लगती है, जहां ढाबे, रेस्टोरेंट और होटल खुलेआम अवैध शराबखोरी के अड्डों में तब्दील हो जाते हैं और देर रात तक बेखौफ शराब परोसने का खेल जारी रहता है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस व आबकारी विभाग की कथित मिलीभगत के चलते कुछ चर्चित ढाबों, आलीशान व महंगे रेस्टोरेंटों और होटलों में नियम-कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, स्थिति यह है कि अत्यधिक शराब के नशे में धुत लोग सड़कों पर लड़खड़ाते और हंगामा करते दिखाई दे जाते हैं जिससे आमजन, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, रसूखदार संचालकों की पकड़ के चलते आम आदमी खामोशी ओढ़े हुए है और ढाबों-रेस्टोरेंटों को बियर बार की तर्ज पर चलाकर न सिर्फ सामाजिक माहौल बिगाड़ा जा रहा है बल्कि सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है, इसके बावजूद आबकारी विभाग की चुप्पी और कथित कुंभकर्णी नींद ने पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन