महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सितारगंज में राष्ट्रभक्ति का ज्वार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर वीर शिरोमणि को किया नमन।
20 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर सितारगंज स्थित महाराणा प्रताप चौक पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अद्वितीय शौर्य, बलिदान और मातृभूमि के प्रति समर्पण को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल “महाराणा प्रताप अमर रहें” के नारों से गूंज उठा और पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नजर आया। भाजपा नेता श्रीपाल राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक योद्धा नहीं बल्कि स्वाभिमान, त्याग और राष्ट्रधर्म के प्रतीक हैं, जिनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके आदर्शों पर चलना हम सभी का कर्तव्य ही नहीं बल्कि गौरव भी है। वहीं भाजपा नेता आदेश ठाकुर ने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा और समाज हित के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर शिरोमणि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीपाल राणा,जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जीएस बेदी, सौरभ अरोड़ा, अतेंद्र भुल्लर, बूटा सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।