तेज रफ्तार डंपर का कहर: छुट्टी पर घर आए आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार शहीद, पिता गंभीर घायल, क्षेत्र में पसरा मातम।
17 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) नगर के खटीमा रोड पर ग्राम बघोंरा के पास शुक्रवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया, जब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और बेकाबू डंपर ने बाइक सवार आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी कैलाशपुरी सितारगंज, को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में जवान के साथ बाइक पर बैठे उनके पिता ओमप्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गए; लेह-लद्दाख में देश सेवा में तैनात जवान त्रिलोकी कुमार छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे और किसी निजी कार्य से पिता के साथ बाइक से निकले थे, तभी यह भीषण दुर्घटना हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पिता भी बुरी तरह चोटिल हो गए; सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जवान त्रिलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता की हालत नाजुक होने पर उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर कर दिया गया; जवान की शहादत की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, पूरे सितारगंज में शोक की लहर दौड़ गई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर आंख नम हो गई, वहीं घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और खटीमा मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों, भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह संचालन पर गहरा आक्रोश जताते हुए प्रशासन से डंपर चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की जा रही है।