जनता की जागरूकता से चोरी की कोशिश नाकाम, रंगेहाथ पकड़ा गया युवक; सितारगंज पुलिस की तत्पर कार्रवाई से भेजा गया जेल।
17 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज:(चरन सिंह सरारी) सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में जनता की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी की एक बड़ी वारदात होते-होते रह गई। 17 जनवरी 2026 की सुबह ग्राम कठंगरी मंजीत फार्म में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक घर की दीवार फांदकर भीतर घुस आया और लोहे की पानी की मोटर का ऊपरी हिस्सा व अन्य सामान बाहर फेंककर चोरी करने लगा। घर स्वामी हरदीप सिंह व उनके साथी सतनाम सिंह की नजर पड़ते ही शोर मचाया गया, जिस पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भूरा पुत्र नन्हे, निवासी दुपहरिया गेट सिरोलीकला, किच्छा बताया। आरोपी को चोरी के माल सहित कोतवाली सितारगंज लाया गया, जहां वादी की तहरीर पर एफआईआर संख्या 29/2026 धारा 305(ए)/331(3)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर बरामद माल कब्जे में लिया और माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और आमजन की जागरूकता की व्यापक सराहना हो रही है।