-->

search ad

चार दोपहिया वाहन आग से हुए जले, बड़ा हादसा टला

चार दोपहिया वाहन आग से हुए जले, बड़ा हादसा टला

 


नैनीताल: (ब्यूरो)  बीती रात तल्लीताल क्षेत्र में देर रात बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास खड़ी अन्य बाइकों को भी चपेट में ले लिया। पास ही स्थित होटल कर्मी ने अग्निकांड की सूचना पुलिस और फायरकर्मियों को दी। फायर कर्मियों ने तत्काल पहुंच आग पर काबू पाया। मगर तब तक दो बाइक और दो स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र में मनु महारानी होटल के समीप सड़क किनारे दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं। रात करीब दो बजे होटल कर्मचारी ललित ने देखा कि सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में आग लगी हुई है। देखते ही देखते आग ने आसपास खड़े अन्य बाइकों को भी चपेट में ले लिया। ललित द्वारा अग्निकांड की सूचना तुरंत तल्लीताल पुलिस को दी गई। सूचना पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक दो स्कूटी और दो बाइक जलकर राख हो गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पाने से आसपास खड़े करीब आठ दोपहिया वाहन सुरक्षित बच गए। फायर सर्विस पुलिस टीम में एफएसएसओ चन्दन राम आर्य के अलावा कर्मचारी जवाहर सिंह,भोपाल सिंह,उमेश कुमार, मनोज भट्ट, राजेंद्र सिंह शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन