-->

search ad

सड़क हादसे में बीएड की छात्रा की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में बीएड की छात्रा की दर्दनाक मौत

 


काशीपुर: (सतपाल सरारी) बाजपुर रोड पर देर रात हादसे में बीएड की छात्रा की मौके पर ही मौत । घटना के समय वह अपनी मां के साथ मामा के घर गाजियाबाद से वापस लौट रही थी। पुलिस ने आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी निवासी प्रीति (21) पुत्री किशनलाल विजय नगर गाजियाबाद निवासी मामा के घर रहकर बीएड फाईनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। बताते हैं कि भईयादूज पर भाई को टीका लगाने उसकी मां सुधा देवी काशीपुर से भाई के घर गाजियाबाद गई थी। वापसी में वह बेटी प्रीति को साथ लेकर गत रविवार को वापस घर लौट रही थी। पता चला है कि रात्रि लगभग 8.30 बजे ई-रिक्शे में सवार होकर घर लौटते वक्त चैती चैराहे के समीप अज्ञात कार ने रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा उछलकर महादेव नहर में जा गिरा। घटना के घटते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मां-बेटी को नहर से बामुश्किल बाहर निकाला। लेकिन तब तक छात्रा ने गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ दिया। घटना में मृतका की मां को भी तमाम चोटें आयी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना घटित होने के तत्काल बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी और दुर्घटना के बाद से रिक्शा चालक का भी कहीं कोई पता नहीं चल रहा है । बता दें कि मृतका के पिता की लगभग तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है । मृतका प्रीति चार बहन व दो भाईयों में सबसे छोटी है । उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है । खबर लिखे जाने तक मृतक परिजनों द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को देने की तैयारी चल रही है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन