अस्पताल के बाथरूम में कंपाउडर की संदिग्ध मौत
15 नवंबर, 2021
Edit
काशीपुर:(ब्यूरो) मानपुर रोड स्थित उजाला हाॅस्पिटल में कार्यरत कंपाउंडर की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल के बाथरूम मे पड़े शव को स्टाफ ने शीशा तोड़कर बाहर निकालने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आज उसका पोस्टमार्टम कराने के बार शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से असमौली जनपद मुरादाबाद उप्र व हाल कचनाल गाजी निवासी प्रदीप सिंह (35) पुत्र रघुवीर सिंह यहां मानपुर रोड स्थित उजाला हाॅस्पिटल में कम्पाउंडर के पद पर पिछले लगभग 12 वर्षाे से कार्यरत है। पता चला है कि रविवार की शाम लगभग 5 बजे ड्यूटी के दौरान वह बाथरूम गया लेकिन काफी देर तक वाहर नहीं आया। इस दौरान शंका होने पर स्टाॅफ ने जब झांका तो वह बाथरूम में गिरा पड़ा था। अस्पताल स्टाॅफ ने शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। तब तक कम्पाउंडर की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही अस्पताल स्टाॅफ में हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की खडकपुर-देवीपुरा में ससुराल है। उसके एक पुत्री शगुन (10) तथा पुत्र दक्ष (7) वर्ष है। घटना के बाद से पत्नी गीता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है।