-->

search ad

के.जे.एम. स्कूल के बच्चों ने मनाया बाल दिवस

के.जे.एम. स्कूल के बच्चों ने मनाया बाल दिवस


नानकमत्ता: (सतपाल सिह सरारी) के० जे० एम० कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल  में बाल दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें के० जे० एम० स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी।जिसमे डांस, हिन्दी लेखन, अंग्रेजी लेखन में बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी कक्षा अध्यापको ने अपने-2 माध्यम से कुछ न कुछ गतिविधि अपनी कक्षा में सम्पन्न करायी। अंत मे विद्यालय प्रबंधन कैलाश चन्द्र जोशी ने बाल दिवस के अवसर पर नर्सरी से 5 तक की कक्षाओं को केले व 6 से 12 वीं तक की कक्षाओं को समोसे वितरण किये ।इस मौके पर के०जे०एम० स्कूल के प्रबंधक  कैलाश चंद्र जोशी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा -चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे माँ-बाप के राज दुलारे आ गया है चाचा जी का जन्म दिवस आओ मिलकर मनाये बाल दिवस ।
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्ष चन्द्रा जोशी, प्रधानाचार्य महेश जोशी व पीयूष गुप्ता मौजूद थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन