सुरंग में फँसे 41 मजदूरों की कुशलता पूर्वक वापसी के लिए दूध वाले कुए पर अरदास की गई।
27 नवंबर, 2023
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकलने की जद्दोजहद लगातार जारी है। धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह, रीठा साहिब के बाबा श्याम सिंह, बाबा ऋषिपाल सिंह के साथ सैकड़ों सिक्ख संगत ने गुरुद्वारा साहिब दूध वाले कुएं में टनल सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने को लिए ज्ञानी जगदीप सिंह ने मजदूरों की सुख शांति की अरदास की। बताया गया कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के बाहर निकालने के लिए सिक्लारा में पल पल की अपटेड ले रहे हैं। पूरा देश 41 मजदूरों के बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहा है।मजदूरों की कुशलता की अरदास करने वालों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरवंत सिंह सोनी, चरनजीत सिंह दारा, डॉ० मनिदर सिंह गुलाटी, गुरसेवक सिंह, जगजीत सिंह जगा, परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, गांधी सिंह, दिलबाग सिंह, नरवैल सिंह संधू, हरजीत सिंह, जीत सिंह, आदि सेकड़ो संगत मौजूद रही।