-->

search ad

दीपावली मेले में फायर स्टेशन सिडकुल सितारगंज ने श्रद्धालुओं को आपदा उपकरण के बारे में स्टाल लगाकर गुर बताए।

दीपावली मेले में फायर स्टेशन सिडकुल सितारगंज ने श्रद्धालुओं को आपदा उपकरण के बारे में स्टाल लगाकर गुर बताए।


सितारगंज/नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)मुख्य अग्निशमन अधिकारी उधम सिंह नगर के  आदेशानुसार बुधवार को फायर स्टेशन सिडकुल सितारगंज द्वारा दीपावली मेला नानकमत्ता साहिब में फायर उपकरण एवं आपदा उपकरण का स्टॉल लगाया गया। ओर मेले में आए श्रद्धालुओं को उपकरणों  के बारे में जानकारी दी जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी उधम सिंह नगर के आदेशानुसार फायर स्टेशन सिडकुल सितारगंज द्वारा दीपावली पर्व मेले में अग्निशमन उपकरणों एवं आपदा उपकरणों का स्टॉल लगाया गया। मेले में आए श्रद्धालुओं को लीडिंग फायरमैन लक्ष्मण सिंह नेगी, चालक उमेश दानू और फायरमैन दीपक रावत द्वारा अग्निशमन उपकरण ब्रीदिंग ऑपरेटर (बी0ए0 सेट), वुडन कटर, आयरन कटर, रेस्क्यू काटा, फायरबॉल, फायर एक्सटिंग्विशर, फायर एक्स, लाइफबॉय, लाइफ जैकेट  तथा आपदा से संबंधित उपकरणों  आदि की जानकारी दी गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन