सरकारी जमीन पर कर्मचारियों का किया गया अवैध कब्जा नहीं हटा पाया राजस्व विभाग
22 नवंबर, 2023
Edit
सितारगंज/उधमसिंहनगर:(सतपाल सिह सरारी) क्षेत्र में तीन सरकारी कर्मचारियों के सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे को विभाग कई महीने में नहीं हटा पाया। नगर के बीचोबीच बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर तीनों ने वहां मकान भी बना लिया। जांच में अवैध कब्जों की पुष्टि होने के बाद विभाग के कर्मचारी फाइल दबा कर बैठे हैं। बंदोबस्ती विभाग ने इसे तोड़ने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा था। इस जमीन का पूरा ब्योरा तैयार किया गया था। इसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने के मुख्यमंत्री के आदेश का भी अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं।
सितारगंज शहर में तीन सरकारी कर्मचारियों ने नगर के बीचोंबीच करोड़ों की बेशकीमती सरकारी भूमि पर बकायदा पक्के भवन निर्मित कर लिए हैं। हालांकि यह कब्जा ताजा नहीं वर्षों पुराना है, लेकिन शहर के मध्य बेशकीमती जमीन पर पक्के निर्माण होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही बरती। मामला नगर के किच्छा मार्ग स्थित गन्ना सोसायटी भवन के पास पड़े खाता संख्या 274 के खेत संख्या 71घ 1 का है। उक्त भूमि का कुल रकबा 0.252 है जिसमे से 0.0057 हेक्टेयर जमीन पशुपालन विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी है। शेष भूमि पर सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी बीसी जोशी, सेवानिवृत लिपिक घनश्याम राणा व वर्तमान में खटीमा में तैनात लिपिक किशन सिंह बिष्ठ ने अवैध कब्जा कर आवास बना लिए हैं। उक्त कब्जेदारो ने आसपास में उक्त जमीन ब्लाक द्वारा उन्हें आवंटित होने की भ्रांति फैलाकर लोगों को गुमराह किया गया है। जबकि खण्ड विकास कार्यालय ने उक्त बयानों को खारिज कर दिया। ब्लॉक के अधिकारियों का कहना है कि उक्त स्थान पर विभाग की कोई जमीन ही नही है। ना ही इस तरह का कोई आवंटन अभिलेखों में दर्ज है। कई माह पहले इस जमीन की जांच और इस पर से कब्जा हटाने के लिए जोर शोर से तैयारी चली थी। बंदोबस्त के राजस्व निरीक्षक अंगद सिंह ने उस समय जांच कर अवैध कब्जों की पुष्टि की थी जिसका अभिलेखों में उल्लेख है। तब इसकी जांच रिपोर्ट तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बंदोबस्ती विभाग से मांगी थी। तहसीलदार को पत्र लिखकर भूमि के स्वामित्व के बारे में जानकारी मांगी गई थी। 3 महीने पहले तहसीलदार ने कहा था कि जमीन पर अवैध कब्जा है इसके दस्तावेज बनाकर ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कई महीने बीतने के बाद राजस्व कर्मचारियों ने तीनों अतिक्रमण की फाइल दबा ली। अब तक न तो अतिक्रमण हटाया गया और न ही फाइल आगे बढ़ी है। विभाग एक तरफ तो शहर में जहां कहीं भी अतिक्रमण होता है उसको तुरंत गिरा देता है जबकि दो सेवानिवृत्त और एक वर्तमान कर्मचारी के कब्जे की पुष्टि होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
सचिव ने भी अतिक्रमण हटाने के दिए हैं निर्देश
राज्य के मुख्य सचिव डॉ० एस०एस० संधू ने सभी जिलाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुरानी सरकारी जमीनों का रिकॉर्ड खागलने और उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने को भी कहा है। अब देखना है कि सितारगंज में सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाने में प्रशासन कितनी सजगता दिखता है। इस संबंध में अधिकारियो में संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
झूठा शपथ पत्र देकर ले लिया बिजली कनेक्शन
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दो पूर्व और एक वर्तमान ब्लॉक कर्मचारी ने झूठा शपथ पत्र देकर बिजली का कनेक्शन लिया । यह शारदा जोशी-भुवन चन्द्र जोशी कनेक्शन जारी वर्ष 2003 कनेक्शन न0 882एच 534114111 बताया जा रहा है।दूसरा बिजली कनैक्शन गीता बिष्ट-पत्नी किशन सिंह बिष्ट कनैक्शन वर्ष 19 अगस्त 2022 संख्या 882 एच 126139024 है तीसरा बिजली कनैक्शन घनश्याम राणा पुत्र चंद्र सिंह कनैक्शन जारी किया वर्ष 2011 कनेक्शन न0 882एच 534161621 है।