-->

search ad

जय किसान जय भारत मुहिम के तहत श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज में छात्र-छात्राओं द्वारा की गई एक्टिविटी।

जय किसान जय भारत मुहिम के तहत श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज में छात्र-छात्राओं द्वारा की गई एक्टिविटी।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 शाखा में शनिवार को बिना आग जलाये खाना बनाने की क्रिया को करवाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है कि जब बच्चों को भूख लगती है तो उन्हें तुरंत कुछ ना कुछ खाने के लिए चाहिए होता है ऐसे में बिना गैस के झटपट तैयार हो जाने वाली रेसिपी जो की पौष्टिक भी हो बच्चों को बनानी आनी चाहिए ताकि वह स्वयं भी बनाकर खा सके इन्हें बनाने में गैस,आग आदि की जरूरत भी नहीं पड़ती है। और बच्चों को किसी भी प्रकार की चोट लगने का खतरा भी नहीं रहता, साथ ही वह माताएं जो किसी भी  क्षेत्र में कार्यरत है उन्हें भी हाथ बटाने में मदद मिल सके, यदि वह बच्चे स्वयं बनाते हैं तो उन्हें अनाज व किसानों की मेहनत का अनुमान होगा कि किस प्रकार दिन-रात मेहनत करके अनाज को किसान उगाता है। हम सबको उनका आदर करना चाहिए प्रधानमंत्री द्वारा संचालित "जय किसान जय भारत "की इस मुहिम में स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा दिसंबर प्रारंभ से अंतिम सप्ताह तक प्रातः प्रार्थना के उपरांत जय किसान जय भारत विषय पर अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई 30 दिसंबर 2023 के अंतिम दिन  स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए खाने की सराहना की गयी व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। 2024 का स्वागत प्रसन्नता के साथ करने को कहा इस अवसर पर स्कूल ए०ओ० पुष्कर सिंह नेगी व इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर सहित सभी अध्यापिकाएं मौजूद रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन