सरे बाजार पत्रकार के विकलांग भाई को पीट कर गल्ले से नगदी छीनी।
24 दिसंबर, 2023
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर के रामलीला ग्राउंड में पत्रकार के विकलांग भाई की दुकान में घुसकर युवक ने मारपीट की। आरोपी ने विकलांग की दुकान के गल्ले से पैसे भी निकाल लिए। जिससे रोषित पत्रकारों ने कोतवाली पहुँच कोतवाल को मामले की तहरीर देकर करवाई की मांग की है। सरकड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम धामी ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
नगर के वार्ड 7 निवासी गौरव भारद्वाज पुत्र राम प्रताप भारद्वाज ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 24 दिसंबर की शाम को वह दुकान में बैठा था। तभी वार्ड नंबर 7 निवासी युवक उनकी दुकान में घुस आया आरोपी ने गाली गलौज की। गौरव भारद्वाज के विरोध करने पर आरोपी ने धक्का मारकर उसे गैलरी में गिरा दिया। जिसके बाद आरोपी ने गौरव भारद्वाज के गल्ले से करीब 14 हजार रुपए निकाल लिए। विकलांग के साथ मारपीट की घटना को लेकर लोगों में रोष है। इससे आहत पत्रकारों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल को तहरीर दी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल ने मामले में चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।