भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता।
23 दिसंबर, 2023
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल, किसान नेता अनिरुद्ध राय के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का धान का भुगतान बकाया है, उन्हें शीघ्र भुगतान हो जाएगा, इसके लिए शासन स्तर पर वार्ता की गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सितारगंज चीनी मिल का नाम बदलना, गैरकानूनी व सहकारिता के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल की पहली प्राथमिकता उत्तराखंड के गन्ना कृषकों की गन्ना पराई करने की है, उत्तर प्रदेश से गन्ना खरीदना गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने की घटतोली एवं किसानों के साथ अन्याय करने की शिकायत शीघ्र ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं गन्ना मंत्री से की जाएगी। किसान प्रगतिशील नेता अनिरुद्ध राय ने कहा कि 17 हजार कुंतल गन्ने की पर्चियां, अभी तक जारी नहीं होने से किसान अत्यधिक परेशान है, जिसके लिए सचिव से वार्ता की गई है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुकम सिंह राणा, कुंवर पाल सिंह, बाल आयोग सदस्या सुमन राय, अनिरुद्ध राय, देशराज सिंह, बिसन दत्त जोशी, लक्ष्मी बिष्ट, इकबाल सिंह भुल्लर, सरदार बहादुर सिंह, उमा डबराल, पंकज गहतोड़ी, चंद्रकलज चौहान आदि मौजूद थे।