-->

search ad

के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सिखों के दसवे गुरु गोविंदसिंह महाराज के सपुत्र चार साहिबजादों के बलिदान की याद में कार्यक्रम किया गया।

के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सिखों के दसवे गुरु गोविंदसिंह महाराज के सपुत्र चार साहिबजादों के बलिदान की याद में कार्यक्रम किया गया।



नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)आज के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकमत्ता में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादो के बलिदान को समर्पित कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया ।जिसमे बच्चों को पग ,पगड़ी,पटका बांधकर उन्हे चार साहिबजादों के बलिदान के बारे में बताया गया । साथ ही ये भी बताया गया की 21 दिसंबर से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। ये उन 4 साहिबजादों की याद में समर्पित है, जिन्होंने सिख और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। लेकिन बर्बर मुगलों के सामने नहीं झुके और न ही धर्म परिवर्तन किया। ये सप्ताह सिखों के दशवें गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के पुत्रों साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह को समर्पित है, जिनके लिए चार साहिबज़ादे शब्द का प्रयोग सामूहिक रूप से संबोधित करने हेतु किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी, विद्यालय अध्यक्ष चंद्रा जोशी, प्रधानाचार्य महेश जोशी, उप प्रधानाचार्य पियूष गुप्ता, कोऑर्डिनेटर हेमा उप्रेती, दिव्या जोशी,लता जोशी,अनिता राणा, सोनी रस्तोगी,निर्मल कौर,बसंती सम्मल, रश्मि भट्ट,सविता राय,किरनदीप कौर,नीलम फर्त्याल, निशा राणा,चांदनी रस्तोगी,भावना ऐरी,सीमा कौर, व अन्य स्टाफ उपलब्ध थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन