श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में मनाया गया महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन का जन्मदिन ।
23 दिसंबर, 2023
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बीते शुक्रवार को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 शाखा में महान भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। सर्वप्रथम श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में आए मुख्य अतिथि माननीय अमित खरे द्वारा स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी, ए०ओ० पुष्कर सिंह व इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें आर०आई० राकेश शर्मा व पुरन चंद्र बहुगुणा भी उपस्थित थे व संगीत अध्यापक घनश्याम द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर दीप व गायत्री मंत्र गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया व छात्रों द्वारा अतिथि गीत के साथ गणित प्रतिज्ञा की गई मास्टरमाइंड छात्रों द्वारा स्टेज पर फार्मूले बताए गए इसके साथ ही कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं द्वारा shapes activity के द्वारा अलग-अलग गणित आकारों को प्रस्तुत किया गया। कक्षा 3,4 व 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा बर्थडे कैप बनाकर उस पर गणित के फॉर्मूलों को लिखकर club activity की गई। इसके पश्चात हमारे मुख्य अतिथि ( सरस्वती विद्या मंदिर के गणित प्रोफेसर सितारगंज )द्वारा रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि धनहीन होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी। इसी क्रम में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने बताया कि 22 दिसंबर 1887 को रामानुजन का जन्म हुआ था और वे बहुत ही शांत रहने वाले ,ध्यान से सुनने वाले व्यक्ति थे ओर उन्होंने Great mathematician में इनफाईनाइट सीरीज नंबर थ्योरी रेमैन सीरीज डाटा फंक्शन इक्वैशन में भी योगदान दिया। गणित के क्षेत्र में रामानुजन का सम्मान करने के लिए ही 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National mathematics day)के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रीमती प्रभा, श्रीमती पायल,श्रीमती पारुल, श्रीमती विनिती,श्रीमती गीता,शबीहा रूपप्रीत, संदीप गिल, संदीप शेखों, वेंकट गोपी, नरेंद्र बाबू, कमलजीत , लखविंदर हिना,अमृता ज्योति, राखी, लवली,निर्मल कौर सहित अन्य सभी अध्यापिकाएं भी सम्मिलित हुई।