-->

search ad

श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज में चार दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन।

श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज में चार दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज  शाखा-1 में पहली बार चार दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्‌घाटन आज प्रात: 10 बजे स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सन्तोष नेगी, आर०आई० राकेश शर्मा द्वारा ए०ओ० पुष्कर सिंह स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर व आनन्द शर्मा के साथ मिलकर किया गया। यह पुस्तक प्रदर्शनी (मेला) आज बृहस्पतिवार से लेकर 24 दिसंबर रविवार  तक आयोजित किया गया है जो कि वर्ल्ड विजन पब्लिकेशन जिसके ऑनर जितेन्द्र मेंहरा है। जिनके द्वारा प्रदर्शनी लगायी गई है इन्होने शैलेन्द्र कन्वाल के साथ यू०एस०ए० की एक कम्पनी में आठ वर्ष काम करके किताबो से जुड़ी मुख्य जानकारी प्राप्त कर अपने उत्तराखण्ड में भी स्कूल व कालेजो में पुस्तक प्रदर्शनी प्रारम्भ की है, जिसमे स्टोरी बुक, ग्रामर, गणित (मैथ) की एक्स्ट्रा हेल्पफुल बुक, आलम्पियाड, जैपनीज कामिक्स 3 डी बुक, ब्रेन गेम, चन्द्रयान-3 से जुड़ी जानकारी, महापुरुषो की पीसी, रामायण, महाभारत व धार्मिक रीड़िग बुकस भी उपलब्ध है कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की सभी प्रकार की बुक्स, इस प्रकार नीचे दी गई है।

Early Learning Pre to 2 Class, story book

Study Skill, Activity Book Class-Pre to 2

One Dream, One Spirit, One Team (W)

Study Book, Story Book Class 3 to 5 Science & Reference Cless 3 to 8

Fiction, Non-Fiction Class 9 to 12


यह सभी प्रकार की किताबे छात्र- छात्राओं की किताबें    Reading Skill को मजबूत करती हैं इस अवसर पर सभी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को भी सम्मिलित किया गया तथा इस मौके पर पूरनचंद बहुगुणा, श्रीमती पायल, श्रीमती प्रभा,, श्रीमती मुनब्बर  श्रीमती पारुल, श्रीमती रमन, श्रीमती प्रियका,श्रीमती नवजोत,  निर्मल कौर, मिस शबीता, किरनप्रीत व श्रीमती मनप्रीत कौर सहित अन्य अध्यापक, अध्यापिकाए भी सम्मिलित हुई। ।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन