-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 में मनाया गया "साइंस एक्सपो डे"।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 में मनाया गया "साइंस एक्सपो डे"।


सितारगंज:(चरणसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1में बीते बुधवार को साइंस एक्सपो की प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी द्वारा,स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर,पुष्कर सिंह नेगी,आर०आई० राकेश शर्मा के साथ मिलकर किया गया। जो कि"साइंस डे"के नाम से भी विख्यात है,आपको ज्ञात करा दे कि वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरामन जो कि भारतीय भौतिक शास्त्री थे प्रकाश के प्रकीर्णन पर उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 1930 में उन्हें भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया था, उनका यह आविष्कार उनके ही नाम पर रामन प्रभाव के नाम से जाना जाता है ।विद्यालय में कक्षा तीसरी,चौथी और पांचवी के छात्र- छात्राओं द्वारा आधुनिक विज्ञान से संबंधित ब्रह्मांड,चंद्रयान-3, स्वसन प्रणाली,जल चक्र,हवा कार,ज्वारभाटा निकलने वाली प्रणाली,वृक्ष के भाग आदि अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट्स बनाकर प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी व इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर ने उन सभी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया व उनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी ली।साथ ही प्रधानाचार्या श्रीमती नेगी ने भविष्य के वैज्ञानिकों और उनके अभिभावकों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना कर हार्दिक अभिनंदन किया, जिन्होंने अपने बच्चों के प्रोजेक्ट में मदद की।श्री चैतन्य टेक्नो के नन्हे वैज्ञानिकों ने "विज्ञान प्रदर्शनी" में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया व उनकी कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला।विज्ञान प्रदर्शनी में आए सभी अभिभावकों ने भी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स को सराहा व विज्ञान अध्यापिकाओं के योगदान की भी प्रशंसा की।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन