-->

search ad

रमजान में गरीबो की मदद करना सबसे नेक काम-: इश्तियाक अंसारी

रमजान में गरीबो की मदद करना सबसे नेक काम-: इश्तियाक अंसारी

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) रमजान के पाक माह में नेकी उम्मीद फाउंडेशन द्वारा सितारगंज क्षेत्र में लोगों की मदद का काम किया जा रहा है जिसमें नेकी फाउंडेशन संस्था के संस्थापक इश्तियाक अंसारी और उनकी टीम द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है इश्तियाक अंसारी और उनकी टीम द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी को बुटीक का सारा सामान सिलाई मशीन पायदान कैंची सहित अन्य बुटीक से संबंधित सामान दिए गए । वहीं संस्था के संयोजक इश्तियाक अंसारी ने कहा कि रमजान के पाक महीने में गरीबों की मदद करना बहुत ही सवाब और नेकी का काम है जिसके चलते आज हमारी संस्था द्वारा एक बहन को उसकी जरूरत के अनुसार सिलाई और अन्य सामान दिया गया और भी हमारे द्वारा गरीबों में कपड़े बाटने का काम किया जा रहा है रोड पर चलते मुसाफिरों को फल खोखा ठेली वालों को अफ्तारी का पैकेट दिया जा रहा है और ईद से पहले जितने भी जरूरतमंद हैं उनकी जरूरत का हमारी टीम द्वारा खास ध्यान रखा जा रहा है। और आगे भी हम और हमारी टीम ने जैसे कोविड काल में निशुल्क ऑक्सीजन वितरित की थी इस तरह ब्लड डोनेट कैंप लगाकर लोगों की मदद की और आगे भी इसी तरह से सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी। इश्तियाक अंसारी ने कहां रमजान के पाक महीने में गरीबो मिसकीमो औऱ बेसहारा लोगो की मदद करना सबसे बेहतर औऱ सबावी काम है एक दूसरे को इमदाद पहुंचाना चाहिए। आगे उन्होंने  अपील की है। कि आप लोग संस्था में जुड़कर लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। मौके पर मौजूद इश्तियाक अंसारी, रेहान अंसारी, इकराम अल्वी, शहजाद, राजू फोटो स्टूडियो, तौफीक भाई, आमिर अंसारी, शहजाद मलिक आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन