-->

search ad

बरसात से उफनाई नदी में बहे युवक का पांच दिन बाद मिला शव।

बरसात से उफनाई नदी में बहे युवक का पांच दिन बाद मिला शव।

सितारगंज:(चरन सिंह सरारी) पांच दिन पहले भारी बरसात से उफनाई नदी की तेज धार में बहे युवक का शव आज पुलिस ने बरामद कर लिया। आज शुक्रवार को उसका शव गुरुनानक नगरी गोठा के जंगल में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शक्तिफार्म निवासी 33 वर्षीय संजीत मंडल पुत्र हजारी लाल सोमवार की सुबह सिडकुल फेस दो में स्थित अपने खेत को देखने गया था। इस बीच वह उफनाई नदी के तेज बहाव में बह गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस के साथ उसके परिजनों को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को गुरु नानक नगरी गोठा के जंगल में उसका शव बरामद किया गया। उसके चार बच्चे हैं। इनमे तीन बेटियां हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन