-->

search ad

महिला ग्राम प्रधान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मौके पर न पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले किया तालिया से स्वागत फिर पहनाई जूते की माला,महिला ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया मुकदमा।

महिला ग्राम प्रधान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मौके पर न पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले किया तालिया से स्वागत फिर पहनाई जूते की माला,महिला ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया मुकदमा।


चंपावत:(चरनसिंह सरारी)घटना जिला चंपावत के सीमांत क्षेत्र बनबसा क्षेत्र की ग्राम सभा गुडमी की है जहां आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंची अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान विनीता राणा के साथ कुछ आक्रोशित ग्रामीण लोगों के द्वारा जूतो की माला पहनाकर अभद्रता की गई। ग्रामीणों का कहना था कि जब वह लोग बाढ़ में फंसे हुए थे तो ग्राम प्रधान उनकी मदद को क्यों नहीं आई। बीती 10 जुलाई को महिला ग्राम प्रधान के साथ हुई इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि महिला ग्राम प्रधान के आने पर पहले तो ग्रामवासी ताली बजाकर उसका स्वागत करते हैं फिर जूते की माला पहनाकर अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं।
वही इस पूरे प्रकरण में ग्राम प्रधान विनीता राणा ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि बाढ़ के समय उनके घर के अंदर और बाहर लगभग 8 से 9 फीट का जलभराव हो गया था। उनका एक साल का भी बच्चा है जो की बीमार भी था। ऐसे में वह बाढ़ के समय अपने घर से बाहर निकलने में असमर्थ थी। परंतु जैसे ही बाढ़ का पानी उतरा तो वह प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों को इकट्ठा कर राहत सामग्री बंटवाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा उनके साथ अभद्रता करने का प्रयास किया गया और उन्हें जाति सूचक शब्दों से बुरा भला कहा गया। वही एक ग्राम प्रधान के साथ हुई इस घटना से विकासखंड के अन्य ग्राम प्रधान भी आक्रोशित हैं और प्रशासन से पीड़ित ग्राम प्रधान से अभद्रता करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पीड़ित ग्राम प्रधान के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है और न्याय की गुहार लगाई जा रही है। तो वहीं क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में नौ लोगों के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज कर लिया गया जांच के दौरान घटना के लिए जिम्मेदार जो लोग भी चिन्हित किए जाएंगे उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन