-->

search ad

दरोगा पर अभ्रदता करने का आरोप लगाते हुएं सीएम से शिकायत की।

दरोगा पर अभ्रदता करने का आरोप लगाते हुएं सीएम से शिकायत की।

नानकमत्ता:(ब्यूरो) सीनियर बुर्जग महिला ने थाने के दरोगा पर अभ्रदता करने व सुविधा षुल्क लेने का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम कैथुलिया निवासी जीत कौर पत्नी बन्ता सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि 5 जुलाई को उसकी पुत्रबधु मायके वालो को साथ लाकर लड़ाई झगडा कर सामान ले गई थी।जिसकी कार्यवाही को जब हम थाने पहुचे तो थाने में तैनात हल्का दरोगा द्वारा कार्यवाही के नाम उसे अपने किराये के आवास पर बुलाया जहां सुविधा षुल्क के नाम पर 5 हजार रूपये ले लिए आौर कोई कार्यवाही नही की । आरोप है कि जब शिकायत सीएम पोर्टल पर की तो दरोगा ने थाने में बुलाकर सीनियर सीटिजन बुर्जग के साथ अभ्रदता कर धमकाया। महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दरोगा के विरूद्व कार्यवाही करने की मांग की है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन