-->

search ad

नेकी फोद्रेशन की तरफ से  हसन-हुसैन रक्तदान शिविर में 121 लोगों ने किया रक्तदान ।

नेकी फोद्रेशन की तरफ से हसन-हुसैन रक्तदान शिविर में 121 लोगों ने किया रक्तदान ।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नेकी फाउंडेशन की तरफ से हर वर्ष की तरह इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । हज़रत इमाम हुसैन की याद में लगाये गए रक्तदान शिविर में हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय लोगों ने बढ़- चढ़ कर राजतदन किया । नेकी फाउंडेशन की ओर से यह रक्तदान शिविर हर वर्ष मोहर्रम की 7 तारीख को आयोजित किया जाता है। जिसमें आज 121 यूनिट ब्लू लोगों ने डोनेट किया। हज़रत इमाम हुसैन के नाम पर लोग रक्तदान करते हैं ताकि समय पर किसी ज़रूरतमंद को आसानी से ब्लड मिल सके और किसी की जान बचाई जा सके।नेकी फाउंडेशन के अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी ने कहा की हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ब्लड डोनेट करने से किसी तरह की कोई कमज़ोरी नही आती बल्कि मन को शांति की अनुभूति होती है उन्होंने कहा कि यदि हमारे दिए गए ब्लड से किसी इंसान का जीवन बचाया जा सकता तो यह हमारे लिए गर्व की बात है । रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आये लोगों को फाउंडेशन द्वारा समानित भी किया गया । वही रक्तदान शिविर के संस्थापक इतिहास अंसारी ने सभी रक्तदाताओं का दिल से धन्यवाद आभार व्यक्त किया और कहा आपकी हर एक बूंद से लोगों का नया जीवन दान मिलेगा युवाओं को हमेशा रक्तदान करते रहना चाहिए रक्तदान सबसे बड़े पुण्य का काम है हम सबको इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए सभी रक्तदाताओं का बहुत-बहुत दिल से धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।इस मौके पर इश्तियाक अंसारी समाजसेवी, रेहान अंसारी, इसरार खान, यामीन मलिक, मुकीम इदरीसी, सजीब मलिक, मनजीत सिंह ज्ञानी, पंकज रावत, मुशीर लारी, फैज भाई आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन