-->

search ad

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कुल 1,53,176 (एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर) कैप्सूल , कुल 5949 /- इंजेक्शन व 57050 सतावन हजार पचास टैबलेट सहित  2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कुल 1,53,176 (एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर) कैप्सूल , कुल 5949 /- इंजेक्शन व 57050 सतावन हजार पचास टैबलेट सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी  रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना  पर बीते बुधवार को  कोतवाली सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत  सिसैया कस्बे मे राजेश मेडिकल स्टोर तथा मेडिकल स्टोर के समाने  बने  दुमंजीले मकान के कमरे से से  आरोपी 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ०सि०नगर,30 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ०सि०नगर के द्वारा संचालित स्वयं के सिसैया स्थित मेडिकल स्टोर व  उसके सामाने स्थित दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली दवाइया व इन्जेक्शन बरामद किए गए। जिसमे दवाइयों में 1-BUPRENORPHIN – 99 /- इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर),2- DIAZEPAM - 75/- इंजैक्शन,3- AVIL - 75/- इंजैक्शन, 4- एलप्राजोलम - 50 टेबलेट ओर राजेश मेडिकल स्टोर सिसैया के सामने स्थित मकान /गोदाम से बरामद माल का विवरण-
1-BUPRENORPHIN– 1100 /- इंजैक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर),2- DIAZEPAM - 2600/- इंजेक्शन,3- AVIL - 2000/- इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर),4-Tarmadol - 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर),5- Alprazolam - 57000/- सतावन हजार टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर) बरामद हुई।बरामद दवाइयों की बाजार मे कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।जिस सम्बन्ध में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर के प्रभारी उ०नि० राजेश पाण्डेय की दाखिला फर्द के आधार पर कोतवाली सितारगंज में एफआईआर स०-312/2024 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों में  25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ०सि०नगर,30 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ०सि०नगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बरामद प्रतिबन्धित दवाईयों की मात्रा उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बडी बरामदगी है । दोनो आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल सितारगंज भूपेन्द्र सिंह बृजवाल,उ०नि० राजेश पाण्डेय प्रभारी ANTF ऊधम सिह नगर,औषधि निरीक्षक नीरज कुमार  जनपद उधमसिंहनगर,उ०नि० कौशल भाकुनी ANTF ऊधम सिह नगर,उ०नि० सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सरकड़ा,हे०का०भुवन पाण्डे ANTF ऊधम सिह नगर,
का० गणेश पाण्डे ANTF ऊधम सिह नगर,का० दिनेश चन्द ANTF ऊधम सिह नगर,का० विनोद खत्री ANTF ऊधम सिह नगर,का० संतोष रावत ANTF ऊधम सिह नगर,का० कंचन चौधरी ANTF ऊधम सिह नगर, का० चन्द्रप्रकाश,
का० तरूण चौधरी आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन