उत्तराखंड राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को बताई समस्याएं।
02 अक्टूबर, 2024
Edit
देहरादून : (चरनसिंह सरारी) उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसियेसन के पदाधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री श्रीमति रेखा आर्या खाद्य एवं रसद विभाग से देहरादून में वार्ता की। राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कैविनेट मंत्री द्वारा सौर्यादपूर्ण वार्ता की गई तथा समस्याओं को सुना गया। साथ ही वर्ष 2023-24 की मिलर्स की समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं समस्त जिला प्रशासन के कहने एवं आश्वासन देने के उपरात्त एव किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखते हुए उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा समस्त राईस मिलर्स से इस सम्बन्ध में वार्ता कर वर्ष 2024-25 में कच्चा आढ़तिया एवं समस्त सरकारी क्रय केन्द्रों का धान लेकर कुटाई करने का कार्य करने के लिए मिलर्स को अवगत करा दिया गया है।उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष मिलर्स के सामने यह समस्याये आती है परन्तु शासन प्रशासन द्वारा कहा जाता है कि मिलर्स समय से अपनी समस्याओं से अवगत नहीं कराते है जबकि हमारे द्वारा माह मार्च 2024 से अपनी समस्याये शासन प्रशासन के पटल पर रखनी प्रारम्भ कर दी थी। इसलिए इस बार उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसियशन द्वारा अपनी उक्त समस्याओं से पहले ही शासन प्रसासन को अवगत करा दिया गया है कि यदि आगामी धान खरीद वर्ष 2025-26 प्रारम्भ होने से पूर्व हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो उत्तराखण्ड राईस मिलर्स धान खरीद कार्य में अपनी भागीदारी निभाने में असमर्थ रहेंगे।इस वर्ष धान खरीद वर्ष 2024-25 में राईस मिलर्स के पंजीकरण कराने सम्बन्धी जो तिथि 30 सितंबर को निश्चित की गई उस तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध करते हुए सम्बन्धित मिलर्स द्वारा अपने पेपरों को पूर्ण करने एवं एफ०डी०आ० पूर्व की तरह आदि तैयार कर रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बैठक में उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कंसल, उपाध्यक्ष रमेश गर्ग, महामंत्री श्याम अग्रवाल, मंत्री उमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज बांगा ,संजय गोयल, सीरम सिंघल, संजय खेड़ा, आदि उपस्थित रहे।