विवेक बाल्मीकि को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला स्तर सर्वेक्षण समिति एवं जिला स्तर सतर्कता समिति का सदस्य बनाए जाने पर बाल्मीकि समाज ने किया भव्य स्वागत।
03 अक्टूबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज भगवान वाल्मीकि मंदिर समिति एवं समस्त वाल्मीकि समाज द्वारा हमारे समाज के बीच के विवेक वाल्मीकि को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला स्तर सर्वेक्षण समिति एवं जिला स्तर सतर्कता समिति के सदस्य बनाए जाने पर समाज द्वारा विवेक वाल्मीकि का भव्य स्वागत किया गया। समाज के बुजुर्गों द्वारा कहा गया कि हमारे समाज के लिए बड़ा ही गर्व की बात है कि हमारे समाज के बच्चे को समाज की सेवा करने का मौका प्रदान किया गया है।और कहा गया कि समाज विवेक से आशा करता है कि आप द्वारा समाज की आवाज को बुलंद किया जाएगा एवं समाज की समस्याओं पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। सम्मान समारोह में मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश वाल्मीकि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि, समाज के बुजुर्ग राम भरोसे लाल छोटेलाल, मोहनलाल, राजेंद्र, सुखलाल,रवि भारती,राहुल, कमला देवी, राजू देवी,आरती, शकुंतला देवी,माया देवी, सोनी,जावित्री आदि समाज के लोग मौजूद रहे।