स्वास्थ्य विभाग का टी ओ टी(ट्रेनिग आफ ट्रेनरर्स)का प्रशिक्षण।
16 नवंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज स्वास्थ विभाग के अंतर्गत टी ओ टी (ट्रेनिग ऑफ ट्रेनरर्स) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के व्लॉक स्तरीय प्रभारी, चिकित्शा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम अधिकारी, आशा फेशिलेटर, ए एन एम नर्सिंग स्टाफ, एन०टी०इ०पी० स्टाफ, सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपरुथित रहे। प्रशिक्षण डा० यतिन मलहोत्रा, डब्ल्यू एच ओ कॉन्सिटेंट देहरादून के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डब्लू एच ओ कन्सल्टेर ने टी ओ टी सम्बन्ध में जानकारी दी तत्पश्चात डा० यतिन ने CY-TB को लेकर बड़ी ही गहनता से तकनीकी तथ्यों को समस्त चिकित्साधिकारी एव स्वास्थ्य कर्मियो को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण नै बरिष्ठ शिनाक्षय लियताण अधिकारी डा० राजेश आर्या ने टीवी की शुरुवात से लेकर वर्तमान तक टीओ की पद्धति पर चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डाला।प्रशिक्षण में मुख्यचिकित्साधिकारी डा०मनोज शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों से CY-TB सम्बंधित पूरा प्रशिक्षण प्राप्त करने का आव्हान किया। CY-TB को धरातल पर लाने के लिए सी एम ओ साहब ने डी टी ओ को निर्देशित किया। सी एम ओ साहब ने साक्रिय रोग खोज अभियान की भी जानकारी ली।प्रशिक्षण में सी एम ओ, ए सी एम ओ, डी टी ओ,एम ओ सहित समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित रहे।