-->

search ad

ग्रामीण ने नाली निर्माण कराने की केबिनेट मंत्री से की मांग।

ग्रामीण ने नाली निर्माण कराने की केबिनेट मंत्री से की मांग।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को ग्रामीण ने पत्र देकर मांग की है कि नगर पंचायत शक्तिगढ़ के वार्ड न० 6 से वार्ड न0 1 होते हुए निर्मल नगर के नाला तक पक्की नाली निर्माण कराया जाए।
शक्तिफार्म वार्ड न०-2 के ग्रामीण रमेश राय ने क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को पत्र देकर मांग की है कि नगर पंचायत शक्तिगढ़ के वार्ड न०- 6 मे सपन हालदार के घर के सामने से वार्ड न०-1 अजय मल्लिक व राम मंडल के घर से होते हुए निर्मल नगर नाला तक पक्की नाली निर्माण कराये जाने की अत्यंत आवश्यकता है। जिससे सैकड़ो परिवार के लोग लाभावित होगें। व बरसाती मौसम में जल भराव की स्थति से निजात मिलेगी।इस पर क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जल्द नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन